Search
Close this search box.

BNMU : विश्वविद्यालय में लगेगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में वंचित तबकों के सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान में महती भूमिका निभाई है और बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय की स्थापना में भी वे प्रेरणास्रोत रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय कैम्पस में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाना सर्वथा अपेक्षित है। यह एक लोकप्रिय नेता का सम्मान होगा और इससे क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी एवं विद्यार्थियों को प्रेरणा भी मिलेगी। इसके मद्देनजर कुलपति डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी ने विश्वविद्यालय के नए कैम्पस में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने के निदेश दिए है। उन्होंने यह निदेश माया के अध्यक्ष राहुल यादव के ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दिया है। मालूम हो कि राहुल यादव ने मंगलवार को कुलपति डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय के नए कैम्पस में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनके पास जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा उपलब्ध है और उन्होंने उसे विश्वविद्यालय कैम्पस में लगाने हेतु विश्वविद्यालय को समर्पित करने के संबंध में पूर्व में भी कुलपति कार्यालय में आवेदन दिया था। कुलपति ने विश्वविद्यालय के नए कैम्पस में समुचित स्थल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, रंजीत कुमार उपस्थित थे।