राज्यपाल सचिवालय, बिहार, राजभवन, पटना-800 022 पत्रांक-BSU(Directive)-43/2023-102 / रा.स. (1), दिनांक-12.01.2024
प्रेषक, रॉबर्ट एल. चोंग्थू, भा.प्र.से. राज्यपाल के प्रधान सचिव सेवा में, कुलपति/कुलसचिव बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालय
विषयः-शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रोन्नति से संबंधित लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने के संबंध में।
महाशय,
निर्देशानुसार उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में कहना है कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रोन्नति से संबंधित कई लंबित मामले इस सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इस पर माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए सम्यक् विचारोपरान्त निदेश देने की कृपा की गई है कि विश्वविद्यालय अन्तर्गत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित प्रोन्नति के मामलो पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय एवं भविष्य में देय तिथि पर ही प्रोन्नति देने की कार्रवाई नियमानुसार की जाय ।
इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।
विश्वासभाजन (रॉबर्ट एल. चोंग्यू) राज्यपाल के प्रधान सचिव