Search
Close this search box.

BN Mandal भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर प्रकाशित होगा युवा सृजन का भूपेंद्र विशेषांक।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर प्रकाशित होगा युवा सृजन का भूपेंद्र विशेषांक*

*भूपेंद्र विशेषांक पत्रिका के लिए बुद्धिजीवियों से रचनाओं का आमंत्रण*

*भूपेंद्र विशेषांक के बहाने उनसी जुड़ी सामग्री का होगा संकलन*

आगामी एक फरवरी 2024 को मधेपुरा जिलान्तर्गत सिंहेश्वर प्रखंड के कतराहा में प्रस्तावित भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह के सहयोगी आयोजक शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल की कमिटी ने यादगार आयोजन के संकल्प के साथ विभिन्न स्तरों पर तैयारी को गति दे दी है। इसमें मुख्य रूप से क्लब द्वारा प्रकाशित होने वाली पत्रिका *युवा सृजन* के विशेषांक प्रकाशन को प्राथमिकता दी जा रही है।युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक एवं क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आगामी एक फरवरी को आयोजित भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह के मौके पर क्लब द्वारा प्रकाशित युवा सृजन पत्रिका का भूपेंद्र विशेषांक प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें भूपेंद्र बाबू से जुड़े स्थानीय, प्रांतीय एवम राष्ट्रीय फलक के रचनाकारों से रचना आमंत्रण की प्रकिया शुरू कर दी गई है। पत्रिका में रचना के रूप में आलेख, संस्मरण, कविता आदि के लिए आग्रह पत्र भेजे जा रहे हैं।

प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि पत्रिका की एक टीम भूपेंद्र बाबू से जुड़े स्थानीय यादों को भी संग्रहित करने में लग गई है इस संकलन में उनके परिवार से भी सहयोग का आग्रह किया गया है। उक्त समग्रियों को विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन के बाद प्रकाशित करने की योजना है।

*भूपेंद्र बाबू के उपर वृहद संग्रह साबित होगा युवा सृजन का भूपेंद्र विशेषांक*

राठौर ने कहा कि मधेपुरा की उपज और समाजवाद के जीवंत हस्ताक्षर भूपेंद्र बाबू के जीवन सफर को समर्पित यह भूपेंद्र विशेषांक विभिन्न स्तरों पर उनसे जुड़ी जानकारियों को वो संग्रह साबित होगा, जो भविष्य में नई पीढ़ी को भूपेंद्र बाबू के जीवन सफर से जुड़ेगा ही, बल्कि शोध के क्षेत्र में भी उपयोगी साबित होगा।

*गणमान्य हस्तियों को शुभकामना संदेश हेतु भेजे जाएंगे आमंत्रण*
युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि पत्रिका का यह विशेषांक हर स्तरों पर यादगार हो इसमें क्लब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। भूपेंद्र विशेषांक को यादगार बनाने के लिए बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शुभकामना संदेश भेजने की भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राठौर ने कहा कि यह जयंती समारोह भूपेंद्र बाबू के जीवन के संघर्ष और वैचारिक धरोहर से समाज को जोड़ने का बड़ा साधन बने यही आयोजन का मूल ध्येय है।

नोट : रचनाएं दस जनवरी तक व्हाट्सएप 8406015534 अथवा ई. मेल rathormadhepura@gmail.com पर भेजा जा सकता है।
—-++
भूपेंद्र नारायण मंडल : संक्षिप्त परिचय
——
सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल का जन्म रानीपट्टी, मधेपुरा (बिहार) के जमींदार परिवार में एक फरवरी, 1904 को हुआ था।

आपके पिता का नाम जयनारायण मंडल और माता का नाम दानावती देवी था। आपकी पत्नी का नाम राधा देवी था, जो अरबना, बरहारा कोठी, जिला-पूर्णिया की निवासी थीं। आपका विवाह 1926 में हुआ था।

आपकी प्रारंभिक शिक्षा मधेपुरा में हुई। महात्मा गाँधी के आह्वान पर आपने 1921 ई. में विद्यालय बहिष्कार आंदोलन का नेतृत्व किया। इस कारण आपको उच्च विद्यालय, मधेपुरा से निष्कासित कर दिया गया।

आगे आपने भागलपुर के टी. एन. जे. काॅलेज, संप्रति टी. एन. बी. काॅलेज, भागलपुर से इंटरमीडिएट (अर्टस) एवं स्नातक (अर्टस) की परीक्षा उत्तीर्ण की। आपने पटना विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री ली।

तदुपरांत1930 ई. से आप एक अधिवक्ता के रूप में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में बढ़चढ़ कर सक्रिय हुए। आप 1930 में त्रिवेणी संघ आंदोलन से भी संबद्ध रहे।

आपने 1940 में मधेपुरा के छात्रों द्वारा चलाए गए छुआछूत मिटाओ आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

सन् 1941 में अंग्रेज सरकार के तत्कालीन एस. डी. ओ. राजेश्वरी प्रसाद सिंह के साथ आपकी तीखी झड़प हुई। आपने 13 अगस्त, 1942 को मधेपुरा स्थित ट्रेजरी बिल्डिंग को सील करके और फिर उस पर तिरंगा फहराकर विशाल जनसमुदाय का नेतृत्व प्रदान किया। आप 1947-1948 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य रहे।

15 अगस्त, 1947 में भारत को स्वाधीनता मिली और इसके कुछ ही दिनों बाद जनवरी 1948 में महात्मा गाँधी की शहादत हुई।

1949 ई. में सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ। इस दल की विचारधारा भूपेंद्र बाबू की मानसिकता के अनुकूल थी। आपने इस दल के पल्लवन-पुष्पन में काफी परिश्रम किया। आप 1952 में मधेपुरा विधानसभा से इस दल के उम्मीदवार बनाए गए। लेकिन पार्टी संगठन के अभाव में आप विजयश्री से वंचित हो गए। आप 1954-1955 तक प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रहे।

आपने 1953 में महामना कीर्ति नारायण मंडल के साथ मिलकर टी. पी . कॉलेज, मधेपुरा की स्थापना में महती भूमिका निभाई। आप 1953-62 तक इस महाविद्यालय के सचिव और 1962-1971 तक अध्यक्ष रहे।

आगे 1957 का चुनाव आ गया, मधेपुरा के आम-आवाम ने इन्हें सिर आंखों पर उठा लिया। आप 1957-62 तक बिहार विधान सभा के सदस्य रहे। संपूर्ण सूबे बिहार में यह एकमात्र सोशलिस्ट पार्टी के विधायक थे।

आप 1959-1972 तक अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष रहे।

आप 1962-1964 तक मधेपुरा लोकसभा के सदस्य रहे। 1962 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से सफलता मिली थी। लेकिन न्यायालय में तथ्यों को गलत ढंग से रखकर चुनाव को अवैध ठहरा दिया गया। परिणामत: 1964 में उपचुनाव हुआ। इस उप चुनाव में उनको पराजय का सामना करना पड़ा।

आप अप्रैल 1966 में राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और पुनः 1972 में बड़े ही ससम्मान के साथ इन्हें राज्यसभा के लिए चयनित किया गया। आपको परतंत्र भारत में दो बार और स्वतंत्र भारत में चार बार जेल – यात्रा करनी पड़ी। आपने बर्लिन, वियाना, लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, म्युनिख एवं रोम की विदेश यात्रा की।

सांसद रहते आपका 29 मई, 1975 को मधेपुरा जिलान्तर्गत टेंगराहा में महा-परिनिर्वाण हुआ। आपके नाम पर 10 जनवरी, 1992 ई. को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने मधेपुरा में एक विश्वविद्यालय की स्थापना कर अविस्मरणीय काम किया। मधेपुरा की धरती के ही लाल सुप्रसिद्ध विद्वान प्रोफेसर डाॅ. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ को विश्वविद्यालय का संस्थापक कुलपति होने का गौरब प्राप्त हुआ।

विश्वविद्यालय द्वारा आपके जीवन-दर्शन के प्रचार-प्रसार हेतु आपकी जन्मदिवस एवं महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही कई स्मारिकाएँ भी प्रकाशित की गई हैं।

भूपेन्द्र नारायण जन्म शताब्दी आयोजन समिति ने भूपेन्द्र नारायण मंडल स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन किया है।

साथ ही भूपेन्द्र नारायण मंडल विचार मंच, मधेपुरा द्वारा सदन में भूपेन्द्र नारायण मंडल पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।

READ MORE