BNMU : सेमिनार/वेबिनार का बैनर-पोस्टर जारी

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) की अंगीभूत इकाई ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) के तत्वावधान में अगस्त-सितंबर 2020 में दस सेमिनार/ वेबिनार का आयोजन सुनिश्चित है। यह आयोजन दर्शन परिषद्, बिहार द्वारा प्रायोजित होगा। इससे सेमिनार/वेबिनार का महत्व बढ़ गया है। बुधवार को कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी ने सेमिनार का बैनर-पोस्टर जारी किया। पोस्टर में सबसे ऊपर महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डाॅ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि का फोटो प्रकाशित किया गया है।तदुपरांत आईसीपीआर के अध्यक्ष डाॅ. रमेशचन्द्र सिन्हा, अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. जटाशंकर, कुलपति डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव का चित्र है। इसके साथ ही दर्शन परिषद्, बिहार के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. पी. एन. मंडल, अध्यक्ष डाॅ. बी. एन. ओझा एवं महामंत्री डाॅ. श्यामल किशोर के चित्र को प्रकाशित किया है। आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। एक ही बार पंजीकरण कराकर सभी कार्यक्रमों में भाग लिया जा सकता है। बार-बार पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। पंजीयन हेतु इस लिंक पर क्लिक करें-https://forms.gle/eg9NcSf2Re1s91cN7सभी सक्रिय प्रतिभागियों को फीडबैक फार्म के आधार पर नि:शुल्क ई. सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सभी चयनित आलेखों को नि:शुल्क ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल बीएनएमयू संवाद और आईएसबीएन युक्त पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। वेबीनार में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली आदि राज्यों से कई गणमान्य आमंत्रित वक्ता शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि सेमिनार/ वेबिनार का यू-टयूब चैनल बीएनएमयू संवाद पर सीधा प्रसारण होगा। प्रतिभागियों को इस चैनल को सब्सक्राइब करना आवश्यक है। सभी आवश्यक जानकारी (लिंक, फ़ीडबैक फॉर्म आदि) भी इस चैनल पर ससमय प्रसारित की जाएगा। जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रथम तीन वेबीनार कोरोना संक्रमण से संबंधित है। इसके अंतर्गत पहला वेबीनार 21 अगस्त, 2020 को कोरोना का शिक्षा एवं समाज पर प्रभाव विषय पर होगा। दूसरा वेबीनार 24 अगस्त, 2020 को कोरोना का अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर और तीसरा 28 अगस्त, 2020 को कोरोना का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर होगा। इसके बाद चार से लेकर सात तक का व्याख्यान शिक्षा से संबंधित विषय पर होगा। चौथा वेबीनार
3 सितंबर, 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयाम, पांचवां 7 सितम्बर, 2020 को भारतीय शिक्षा व्यवस्था : कल, आज और कल, छठा 11 सितंबर 2020 को पोषण, स्वास्थ्य एवं साक्षरता और सातवाँ 16 सितंबर, 2020 को शिक्षा, समाज एवं शांति विषय पर होगा। आठवाँ वेबीनार 21 सितंबर, 2020 को भाषा, साहित्य एवं संस्कृति, नौवाँ 24 सितंबर, 2020 को पोषण, पर्यावरण एवं पंचायत और दसवाँ 28 सितंबर, 2020 : सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण विषय पर होगा।
पंजीयन हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें-
https://forms.gle/eg9NcSf2Re1s91cN7