Search
Close this search box.

BNMU बीएनएमयू : 18 स्नातकोत्तर विभागों को मिली स्वीकृति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएनएमयू : 18 स्नातकोत्तर विभागों को मिली स्वीकृति
—-
बी. एन. मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में कुल 18 विषयों
में स्नातकोत्तर विभागों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू, गणित, संस्कृत, मैथिली, फारसी, सांख्यिकी, भूगर्भशास्त्र, संगीत, पीएमआईआर, ग्रामीण अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास एवं मानवशास्त्र के नाम शामिल हैं।

अब हो गए हैं 27 स्नातकोत्तर विभाग

स्नातकोत्तर विभाग
उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय में पूर्व से भौतिकी, रसायनशास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल एवं वाणिज्य छः विभाग स्वीकृत थे। संप्रति अठारह विभागों की स्वीकृति के साथ अब विश्वविद्यालय में अब 27 स्नातकोत्तर विभाग हो गए हैं।

162 पदों के सृजन को भी मिली स्वीकृति

उन्होंने बताया कि नव स्वीकृत अठारह विभागों के लिए कुल 162 पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें शिक्षकों के कुल 126 और शिक्षकेतरकर्मियों के 36 पद शामिल हैं। प्रत्येक विभाग के लिए एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर एवं चार असिस्टेंट प्रोफेसर और एक-एक निम्न वर्गीय लिपिक एवं पुस्तकालय सहायक के पद सृजित किए गए हैं। इसके लिए कुल इक्कीस करोड़ सत्तर लाख एक्यासी हजार अस्सी रुपए मात्र वार्षिक व्ययभार संभावित है।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में बिहार सरकार के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), बिहार को पत्र प्रेषित किया है और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण एवं कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर को भी उसकी प्रति उपलब्ध कराई है।

कुलपति ने जताई प्रसन्नता

कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण ने बीएनएमयू में 18 स्नातकोत्तर विभागों की स्वीकृति और उसमें पदसृजन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसके लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

READ MORE