NYK नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित त्रिदिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

युवाओं पर ही निर्भर है राष्ट्र का भविष्य : प्रो. नरेश कुमार

युवा ऊर्जा के अक्षय भंडार हैं और उनके ऊपर ही समाज एवं राष्ट्र का भविष्य निर्भर है। अतः युवाओं का समुचित शिक्षण एवं प्रशिक्षण हम सबों की जिम्मेदारी है।

यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. नरेश कुमार ने कही।

वे नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित त्रिदिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि युवाओं को सामुदायिक विकास जिम्मेदारी लेनी चाहिए और समाज एवं राष्ट्र को अग्रिम पंक्ति में लाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कभी भी परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर अपना मूल्यांकन नहीं करें। कोई एक परीक्षा या कोई एक परिणाम आपके पूरे जीवन का निर्धारण नहीं कर सकती है। न सफलता से इतराएँ और न ही असफलता से घबड़ाएं।

उन्होंने कहा कि हमेशा अपना आत्ममूल्यांकन करें और प्रत्येक दिन स्वयं को बेहतर बनाने की कोशिश करें। दूसरों से नहीं, बल्कि स्वयं से प्रतियोगिता करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने की। संचालन सीनेटर रंजन यादव ने किया।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के डॉ. सिकंदर कुमार, कार्यक्रम संयोजक नीतीश कुमार, आमोद आनंद, रंगकर्मी विकास कुमार, सौरभ कुमार, पत्रकार मनीष कुमार, बिपिन कुमार, मो. इरशाद आलम, आनंद कुमार, स्वीति जोशी, नीलू कुमारी, विभा कुमारी, प्रिंस कुमार, कुमार संभव, विक्रम कुमार, चंदन कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, बाबू साहब, इरशाद आलम, आनंद कुमार, स्वाति जोशी, मो. रहमतउल्ला, दिब्यांशु कुमार, बिपिन कुमार, नीलू कुमारी, रानी कुमारी, अजय कुमार सहित काफी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।