BNMU जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष बने प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव

विभागाध्यक्ष बने प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव
—-
बीएनएमयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू एवं पूर्व कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नरेंद्र श्रीवास्तव विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंनेने सोमवार को कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर को आपना योगदान समर्पित किया।

इस अवसर पर विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, सीएस पांडेय आदि उपस्थित थे‌।

उप कुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने 8 नवंबर, 1996 को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने शैक्षणिक कैरियर की शुरुआत की है। वे 2007 टी. पी. कालेज, मधेपुरा में बीसीए के समन्वयक बने। 2010 में विश्वविद्यालय कम्प्यूटर शेल के निदेशक बने।‌ वे 2010 उप कुलसचिव (वोकेशनल एवं प्रोफेशन कोर्स) और 2011 में उप कुलसचिव (शैक्षणिक) बने। दिसंबर 2017 से जुलाई 2018 तक कुलसचिव और उसके बाद अध्यक्ष, छात्र कल्याण भी रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रो. श्रीवास्तव ने राजभवन, पटना द्वारा बनाई गई बायोटेक्नोलॉजी सीबीसीएस पाठ्यक्रम समिति के सदस्य (2018), इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कमिटी आफ यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार के सदस्य भी रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रो. श्रीवास्तव की तीन पुस्तकें और 20 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। इन्होंने लगभग दो दर्जन राष्ट्रीय सेमिनारों में शोध पत्र प्रस्तुत किया है और इंडियन साइंस कांग्रेस के दो बार (मैसूर एवं मणिपुर अधिवेशन में) इन्वाइटेड स्पीकर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रो. श्रीवास्तव इंडियन साइंस कांग्रेस, जूलोजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एंड जूलाजिकल सोसायटी ऑफ इस्टर्न इंडिया के आजीवन सदस्य हैं। इन्हें भारत गौरव समिति, दिल्ली द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार की सेवानिवृति के फलस्वरुप जन्तु विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है।