ICPR स्टडी सर्किल योजनान्तर्गत आनलाइन संवाद में जुड़ें

*स्टडी सर्किल योजनान्तर्गत आनलाइन संवाद में जुड़ें*

दर्शनशास्त्र विभाग, बीएनएमयू, मधेपुरा के तत्वावधान में 25 जनवरी (बुधवार) को अ. 4 बजे से भारतीय दर्शन में भारतीय क्या है विषयक संवाद एवं परिचर्चा आयोजित है। यह भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर), नई दिल्ली के स्टडी सर्किल योजनान्तर्गत 10वां आयोजन है। आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम का आफलाइन सत्र टी. पी. कालेज, मधेपुरा में और आनलाइन गूगल मीट प्लेटफार्म पर आयोजित होगा।‌

*आईसीपीआर के पूर्व अध्यक्ष करेंगे अध्यक्षता*
डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र जारी कर दिया गया है। तदनुसार इसकी अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व अध्यक्ष सह आईसीपीआर, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रमेशचंद्र सिन्हा करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के पूर्व अध्यक्ष सह अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जटाशंकर होंगे। अतिथियों का स्वागत दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना की पूर्व अध्यक्ष सह दर्शन परिषद्, बिहार की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पूनम सिंह करेंगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से टिप्पणी एवं प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया जाएगा।

*जानेमाने दार्शनिक हैं डॉ. सच्चिदानंद मिश्र*

डॉ. शेखर ने बताया कि संवाद के मुख्य वक्ता भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर), नई दिल्ली के सदस्य-सचिव प्रो. (डॉ.) सच्चिदानंद मिश्र का नाम देश के जानेमाने दार्शनिकों में शूमार है। इन्हें 2009 के लिए महर्षि बादरायण व्यास सम्मान (राष्ट्रपति पुरस्कार) और 2012 में सोरबोन नोबेल विश्वविद्यालय, पेरिस में प्रतिष्ठित संस्कृत चेयर के लिए आईसीसीआर द्वारा चुने जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि डॉ. मिश्रा वर्ष 2010 से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में दर्शनशास्त्र एवं धर्म के प्रोफेसर हैं। इन्होंने भारतीय तर्कशास्त्र एवं ज्ञानमीमांसा, नव्यन्याय एवं अद्वैत वेदांत, शुद्धा-द्वैत वेदांत, कश्मीरी शैव दर्शन एवं भारतीय सौंदर्य-शास्त्र के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इन्होंने लगभग एक दर्जन पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया है।‌ विभिन्न पत्रिकाओं में इनके 50 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं। इन्होंने दर्जनों सेमिनार, सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं विशेष व्याख्यान कार्यक्रमों में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में भाग लिया है।

सादर आमंत्रण
=====================
https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb

कृपया,
25 जनवरी, 2023 (बुधवार) को अ. 04 : 00 बजे से 06 : 00 बजे तक हमसे *ऑनलाइन* संवाद एवं प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में जुड़ें।

विषय : *भारतीय दर्शन में भारतीय क्या है?*

*ऑनलाइन लिंक* :
https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb