BNMU। सम्मान समारोह 28 मई, 2020 को

बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. अवध किशोर राय के तीन वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय में उनके सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी चल रही है।
इस संबंध में शनिवार को विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों की  एक आवश्यक बैठक केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता वित्तीय परामर्शी सुरेशचंद्र दास ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुलपति के सम्मान में 28 मई को पूरे एक दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा। यथा-सभी लोग मास्क/गमछा लगाएँगे, कार्यक्रम स्थल सेनेंटाइज होगा, वासरूम एवं अन्य जगहों पर हेंडवास एवं सेनेंटाइजर की व्यवस्था की जाएगी आदि।
कुलपति के सम्मान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा  एवं मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।  बीएनमुस्टा के महासचिव से अनुरोध किया गया है कि वे नार्थ कैम्पस में 28 मई की बजाय 27 मई को सम्मान समारोह आयोजित करें।
इस अवसर पर  डीएसडब्लू डॉ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी सूरजदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर,  कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डाॅ. आर. के. पी. रमण, डाॅ. एम. आई. रहमान, डाॅ. मोहित कुमार घोष, डाॅ. नरेश कुमार, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. अशोक कुमार सिंह, डाॅ. उदयकृष्ण, डाॅ. एम. एस. पाठक, बी. पी. यादव, डाॅ. अभय कुमार, शशिभूषण आदि उपस्थित थे।