Search
Close this search box.

BNMU प्रधानाचार्य से मिले खिलाड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रधानाचार्य से मिले खिलाड़ी*

बीएनएमयू, मधेपुरा के अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा ने महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शनिवार को महिला टीम ने प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें महाविद्यालय की ट्रॉफी भेंट किया।

प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया और अन्य विद्यार्थियों से भी अपील की कि वे पठन-पाठन के साथ-साथ खेल-कूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लें।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के उप सचिव सह महाविद्यालय मनोविज्ञान विभागा के अध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रायः सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की टीम का प्रदर्शन सराहनीय है। आशा है कि आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (स्थापना) सह महाविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के आध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय को भी काफी उम्मीदें हैं। अतः विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे कड़ी मेहनत कर अपने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें।

इस अवसर पर पीटीआई नंदन कुमार भारती, मेघा कुमारी, चेतना प्रीतम, रिमी कुमारी, अनुप्रिया, ममता कुमारी, भारती कुमारी, नीतु कुमारी, श्रुति कुमारी, अंशु कुमारी, आदि उपस्थित थे।

READ MORE