BNMU दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक संपन्न

*दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक संपन्न*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में तीन अगस्त को निर्धारित चतुर्थ दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियाँ चल रही हैं। समारोह के सफल आयोजन हेतु कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों, सभी संकायाध्यक्षों एवं सभी विभागाध्यक्षों की बैठक अपराह्न दो बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई। इसमें विभिन्न समितियों के गठन पर विचार किया गया। इनमें
अनुश्रवण एवं निर्देशन समिति,
प्रमाण पत्र तैयारी समिति, इवेंट मैनेजमेंट
समिति, परिधान समिति, आतिथ्य एवं भोजन समिति, आवास एवं परिवहन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम
समिति, प्रेस समिति के नाम शामिल हैं।

बैठक में प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, वित्तीय परामर्शी डाॅ. नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडबल्यू डाॅ. पवन कुमार, कुलानुशासक डाॅ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी डाॅ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. नवीन कुमार, लम्बोदर झा, डाॅ. नरेश कुमार, आर. पी. राजेश, डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, डाॅ. गजेन्द्र कुमार, डाॅ. मो. अबुल फजल, डाॅ. सुधांशु शेखर, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

कुलपति डाॅ. आर. के. पी. रमण ने बताया कि वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना संक्रमण के खतरों कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो सका था। लेकिन अब राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने तीन अगस्त को विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। हम सबों को मिलकर इस समारोह को भव्य एवं यादगार बनाना है।