BNMU। 03 सितंबर, 2020 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम विषयक वेबीनार में प्रोफेसर कामेश्वर झा, संस्थापक उपाध्यक्ष, राज्य उच्च शिक्षा परिषद बिहार (2014-2019), आमंत्रित वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे

03 सितंबर, 2020 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम विषयक वेबीनार में प्रोफेसर कामेश्वर झा, संस्थापक उपाध्यक्ष, राज्य उच्च शिक्षा परिषद बिहार (2014-2019), आमंत्रित वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे।

दिनांक 03 सितंबर, 2020 को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में हो रही वेबिनार सीरीज के अंतर्गत प्रोफ़ेसर कामेश्वर झा संस्थापक उपाध्यक्ष, राज्य उच्च शिक्षा परिषद बिहार (2014-2019) “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम” विषय पर अपना आमंत्रित व्याख्यान देंगे।

प्रोफेसर झा राजनीति शास्त्र के क्षेत्र में एक सम्मानित विद्वान शिक्षक के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। 1990 से ही वह राजनीति विज्ञान के विश्वविद्यालय प्रोफेसर है। तथा उसी वक्त से विभिन्न महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्य करते आ रहे थे। जिसमें वह एचपीएस कॉलेज मधेपुर, जेएन कॉलेज मधुबनी, सीएम कॉलेज दरभंगा, जीडी कॉलेज बेगूसराय और समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर सहित एलएनएमयू के प्रमुख कॉलेजों के प्राचार्य के रूप में कार्य किए थे। उन्होंने बहुत सारे पुस्तकें भी लिखी है। जिनमें कुछ प्रमुख पुस्तकें हैं, व्यवहारवाद सरदार वीजे पटेल, भारतीय सामाजिक विधान और मानवाधिकार की प्रगतिशीलता, विश्व भर से आतंकवादी हमलों के अंतर्राष्ट्रीय विश्वकोश (वॉल्यूम I और II), बिहार का उत्कर्ष 2005-2007।

रिपोर्ट : डाॅ• आनन्द मोहन झा, अतिथि सहायक प्राध्यापक, मनोहरलाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा (पूर्व नाम सहरसा कॉलेज, सहरसा), भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा।