Search
Close this search box.

BNMU। पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पर्यावरण दिवस के अवसर पर नार्थ कैम्पस के डाॅ. महावीर प्रसाद यादव पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अरूण कुमार ने कहा कि महावीर पार्क को निरंतर  विकसित किया जा रहा है।  उसी कड़ी में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया।
बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ नरेश कुमार ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से  नार्थ कैम्पस में काफी पौधे लगाए गए हैं। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के जन्मदिवस पर माय बर्थ, माय अर्थ योजना के तहत भी काफी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में पौधों का अत्यधिक महत्व है। हम सबों को प्रत्येक वर्ष कम से कम तीन पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रभारी अध्यक्ष  डाॅ. सिद्धेश्वर काश्यप, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर, सीनेटर रंजन यादव, रामनरेश भारती, प्रांगण रंगमंच के संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी, शशिभूषण कुमार, प्रदीप कुमार यादव, अभिषेक कुमार, गौरब कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

READ MORE