BNMU। जीवन-संघर्ष और सामाजिक सरोकार (भागीपुर से बीएनएमयू तक की यात्रा) विषयक व्याख्यान 11 जून, 2020 को

बीएनएमयू संवाद यू-ट्यूब चैनल पर  व्याख्यान 11 जून को
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा पर लगातार व्याख्यानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 जून, 2020 (गुरूवार), को पूर्वाह्न 11.00 बजे से यू-ट्यूब डाॅट काॅम/ बीएनएमयू संवाद यू-ट्यूब चैनल पर एक लाइव व्याख्यान का आयोजन सुनिश्चित है। इसका विषय है- ‘जीवन-संघर्ष और सामाजिक सरोकार (भागीपुर से बीएनएमयू तक की यात्रा)’।
लाइव व्याख्यान के वक्ता हैं- डाॅ. जवाहर पासवान। आप टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह बीएनएमयू, मधेपुरा के  सीनेट एवं सिंडिकेट के सदस्य हैं। आप राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य और दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली के प्रमंडल अध्यक्ष भी हैं। आपको भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2011 में भगवान बुद्ध राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 2012 में अंबेडकर राष्ट्रीय सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।

 

आपकी पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसमें भारत के दलित आंदोलन में बिहार की भूमिका, पिछड़ी जातियों का राजनीतिक अभिजन, भारतीय स्वशासन में पंचायती राज व्यवस्था, भारतीय राजनीति में नैतिक लोकतंत्र की तलाश, भूमंडलीकरण में भारतीय राजनीति का महत्व के नाम शामिल हैं। आपने दर्जनों सेमिनार एवं सम्मेलनों में भागीदारी निभाई है और विभिन्न शोध पत्रिकाओं में आपके 60 से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं।
जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने सभी शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से  अनुरोध किया है कि वे बीएनएमयू संवाद यू-ट्यूब चैनल पर पूर्वाह्न 11.00 बजे हमसे जुड़े और यह लाइव व्याख्यान सुनकर लाभ उठाएँ। यदि आपने यह चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है, तो अविलंब सब्सक्राइब करने का कष्ट करें।
उन्होंने बताया कि आगे भी कई व्याख्यान होंगे। बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डाॅ.) ज्ञानंजय द्विवेदी, राजभवन के जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुनील कुमार पाठक, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) के. पी. यादव, शिक्षा संकायाध्यक्ष, बीएनएमयू, मधेपुरा प्रो. (डाॅ.) राकेश कुमार सिंह   सहित कई गणमान्य विद्वानों से समय माँगा गया है।