BNMU न्यू इंडिया@75 कैंपेन में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना

*अत्यावश्यक सूचना*

न्यू इंडिया@75 कैंपेन में पंजीकृत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा जिले के चयनित सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के लिए अत्यावश्यक सूचना-

प्रतिभागियों को विडियो में पहले अपना नाम, राज्य, जिला एवं महाविद्यालय का नाम तथा मोबाइल नम्बर बताना है।

इसके बाद एड्स जागरूकता से संबंधित अधिकतम एक मिनट का विडियो बनाना है। यहाँ ध्यान रहे कि संक्षिप्त परिचय में लगा समय एक मिनट के अतिरिक्त होगा।

नोट :
1. विडियो खूब अच्छा से दो-चार बार प्रैक्टिस करके बनाएँ।

2. विडियो में जो कुछ भी बोलना है, उसे शुद्ध-शुद्ध सिलसिलेवार ढंग से मोबाइल में टाइप कर लें या कागज पर लिख लें। रिकार्डिंग के दौरान इसे सामने में रखें।

3. विषयगत तथ्य की प्रमाणिकता एवं भाषा की शुद्धता का ख्याल रखें।

4. उच्चारण स्पष्ट हो और आवाज की क्वालिटी अच्छी हो। आसपास शोर नहीं हो। रिकार्डिंग के समय पंखे/ कूलर आदि को भी बंद रखें। इस बात का ख्याल रहे कि कोई भी अवांछित आवाज रिकार्ड न होने पाए।

5. रिकार्डिंग के लिए अच्छे आकर्षक लोकेशन का चयन करें। लोकेशन में किसी भी तरह का कचरा, बेतरतीब बिखरे कपड़े या अन्य सामान आदि अवांछित चीजें नहीं रहे।

6. समुचित परिधान का चयन करें। लड़कियाँ- साड़ी या सलवार-सूट। लड़के- फूल शर्ट-पेंट, कुर्ता-पैजामा।

7. रिकार्डिंग के लिए अच्छे मोबाइल/कैमरा का उपयोग करें।

8. रिकार्डिंग के समय सामने स्टेंड या किसी सहारे पर मोबाइल/ कैमरा फिक्स कर लें।

9. रिकार्डिंग के लिए किसी एक्सपर्ट या किसी भाई-बहन, साथी, परिजन की मदद लें।

10. मुझसे कोई मदद लेनी हो, तो 9933629245 पर वाट्सप करें।

विशेष : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के विद्यार्थी विडियो बनाकर 20 अगस्त, 2021 को सुबह 10:00 बजे तक वाट्सप नंबर *9934629245* पर भेजने का कष्ट करें। इसके बाद प्राप्त विडियो पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

-सुधांशु शेखर
Subscribe-YouTube.com/bnmusamvad
Like- Facebook.com/bnmusamvad
Visit- www.bnmusamvad.com

#SudhanshuShekhar
#सुधांशुशेखर