Search
Close this search box.

BNMU न्यू इंडिया कैंपेन हेतु समिति का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*न्यू इंडिया कैंपेन हेतु समिति का गठन*

न्यू इंडिया@75 कैंपेन के सुचारू संचालन हेतु ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के निदेशानुसार एक 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) के. पी. यादव अध्यक्ष एवं दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. सुधांशु शेखर को सदस्य-सचिव बनाया गया है।

समिति में एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, अर्थपाल डाॅ. ए. के. मल्लिक, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डाॅ. गजेंद्र कुमार, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. वीणा कुमारी, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि एवं एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार को सदस्य बनाया गया है।

समिति के सदस्य-सचिव डाॅ. शेखर ने बताया कि समिति 20 अगस्त को काॅलेज के प्रतिभागियों से प्राप्त विडियो का मूल्यांकन करेगी और 21 अगस्त को इसका परिणाम जारी किया जाएगा। इसके पूर्व सभी प्रतिभागियों से एड्स जागरूकता से संबंधित शॉर्ट विडियो अनिवार्य रूप से 19 अगस्त तक वाट्सप नंबर 9934629245 पर आमंत्रित किया गया है।

डाॅ. शेखर ने सभी प्रतिभागियों को निदेशित किया है कि वे विडियो खूब अच्छा से बनाएँ। विडियो बनाकर अपने शिक्षक और सुविधानुसार प्रधानाचार्य से भी दिखा लें। और फाइनल विडियो बनाने के पहले दो-चार बार प्रैक्टिस कर लें। विडियो की विषय वस्तु, आवाज, लोकेशन सब अच्छा हो, ताकि राज्य स्तर तक पुरस्कार मिल सके।

*निदेशों का पालन जरूरी*

डाॅ. शेखर ने बताया कि प्रतिभागियों को विडियो में पहले अपना नाम, राज्य, जिला एवं महाविद्यालय का नाम तथा मोबाइल नम्बर बताना है। इसके बाद एड्स जागरूकता से संबंधित अधिकतम एक मिनट का विडियो बनाना है। यहाँ ध्यान रहे कि संक्षिप्त परिचय में लगा समय एक मिनट के अतिरिक्त होगा।

*विभिन्न स्तरों पर तीन-तीन प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार*

मालूम हो कि न्यू इंडिया कैंपेन में मधेपुरा से टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा एवं मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा का चयन किया गया है। इन चारों महाविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों के बीच 22 -23 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें से तीन चयनित विडियो को 24 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

महाविद्यालय एवं जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी प्रथम तीन प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE