Search
Close this search box.

स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 20 अगस्त, 2025 को बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का स्वागत एवं षष्ठ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि इस महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इसके गौरव को अच्छुण्ण रखें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दर्शनशास्त्र विभागागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन पर ही महाविद्यालय की पहचान निर्भर करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनसीसी पदाधिकारी एवं बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। सभी विद्यार्थी लगातार मेहनत करें और अपने कैरियर पर ध्यान दें।

इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवनाथ साहु, कौशल कुमार, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, दीपक कुमार, प्रशांत, अमर, सवन, गौड़ी, किरण, उदय, केशव, अंशु बेबी, श्रेया, साक्षी, किशु, सुमित, शमा, अंजली, निशांत, अंकित, रविराज, मिलटन, नूर आदि उपस्थित थे।

READ MORE