Search
Close this search box.

BNMU : कुलपति की अध्यक्षता मे बैठक, पीएचडी शोध अधिनियम 2009 से संबंधित 5 पॉइंट्स सर्टिफिकेट के संबंध में आवश्यक निर्णय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएचडी शोध अधिनियम 2009 से संबंधित 5 पॉइंट्स सर्टिफिकेट के संबंध में आवश्यक निर्णय लेने हेतु 10 सितंबर, 2020 को एक आवश्यक बैठक कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में बिहार के विश्वविद्यालय में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु संशोधित नियम 2020 के प्रावधानों के आलोक में आवश्यक निर्णय लिया गया। 12 जुलाई 2009 के पूर्व पीएच. डी. कार्यक्रम के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी को निर्धारित 5 शर्तों को पूरा करने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसकी शर्त है कि अभ्यर्थी को पीएच.डी. की उपाधि केवल नियमित पद्धति से प्रदान की गई हो। पीएच.डी. शोध प्रबंध का मूल्यांकन कम-से-कम 2 बाह्य परीक्षकों द्वारा किया गया हो. अभ्यर्थी की एक खुली मौखिकी परीक्षा आयोजित की गई हो। अभ्यर्थी ने अपने पीएच. डी. कार्य से दो अनुसंधान पत्रों को प्रकाशित किया हो, जिसमें से कम-से-कम एक संदर्भित जनरल में प्रकाशित हुआ हो। अभ्यर्थी ने यूजीसी, आईसीएसएसआर, सीएसआईआर अथवा एजेंसी द्वारा प्रायोजित गोष्ठियों के आधार पर कम-से-कम दो पत्रों को प्रस्तुत किया हो।

पांचों बिंदुओं को विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक) के द्वारा सत्यापित करने के उपरांत कुलसचिव के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 5 शर्तों को पूरा करने एवं तत्संबंधी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अथवा संकायाध्यक्ष द्वारा इसके सत्यापन किए जाने की स्थिति में विद्यार्थियों को नेट, स्लेट, सेट की अहर्ता की अपेक्षा से छूट प्रदान करने का प्रावधान है।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाएं। इस बात का ख्याल रखा जाएगी। हमारे ज्यादा-से-ज्यादा विद्यार्थी आगामी दिनों में होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली में शामिल हो सकें। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को छात्रहित में यथाशीघ्र पूरी करने पर बल दिया। इस आशय का भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा एक ही तरह का नए प्रारूप में सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इस प्रारूप के निर्धारण हेतु विज्ञान संकायाध्यक्ष एवं निदेशक एआईक्यूए को अधिकृत किया गया।

बैठक में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. के. पी. रमण, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार यादव, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. लंबोदर झा, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा, अकादमिक निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान, आइक्यूएसी निदेशक डॉ. मोहित कुमार घोष, कुलसचिव डॉ. कपिल देव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार, उप कुलसचिव डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।