31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों यथा बीसीए, बीबीए, बायोटेक एवं बीटीएसपी के सत्र 2020-23 के प्रथम सेमेस्टर/ प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु 31 अगस्त, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. के. पी. यादव ने बताया कि आवेदन के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति लगानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के सःक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग सहित एसपी का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
















