Bharat “विविधता से समृद्ध भारत में एकता के तत्वः लोहिया दृष्टि”

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस एवं डॉ. लोहिया की जन्मजयंती (24 मार्च, 2024) के अवसर पर

डॉ. राममनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान-9

आईटीएम यूनिवर्सिटी का प्रतिष्ठित अकादमिक आयोजन

विषय : “विविधता से समृद्ध भारत में एकता के तत्वः लोहिया दृष्टि”

दिनांक : शनिवार 23 समयः सुबह 10 बजे स्थानः ‘नाद’, आईटीएम परिसर, सिथौली, झाँसी रोड, ग्वालियर

मुख्य वक्ताः श्री आरिफ़ मोहम्मद खान, माननीय राज्यपाल, केरल एवं भारतीय दर्शन के व्याख्याकार अध्यक्षता : श्रीमती रुचि सिंह कुलाधिपति, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर

 

विशिष्ट अतिथि : प्रो. नन्दकिशोर आचार्य कवि, समालोचक एवं अहिंसा विचार के प्रामाणिक विद्वान प्रो. राजकुमार जैन वरिष्ठ सोशलिस्ट एवं इतिहास अध्येता इस अवसर पर डॉ. लोहिया विचार पर केन्द्रित नवीन पुस्तक लोहियाः मानव सामीप्य का दर्शन का विमोचन भी संपन्न होगा। लेखकः प्रो. नन्दकिशोर आचार्य