Search
Close this search box.

BNMU पांच सदस्यीय समिति का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पांच सदस्यीय समिति का गठन

बीएनएमयू मुख्यालय स्थित शिक्षाशास्त्र विभाग और सीटीई, सहरसा में एम.एड. (सत्र 2023-25) में 50-50 सीट पर नामांकन की प्रक्रिया अन्तर्गत 50 प्रतिशत विज्ञान एवं 50 प्रतिशत कला एवं वाणिज्य के छात्रों के लिए आरक्षण सम्बन्धी प्रावधानों- तथ्यों पर सम्यक् विचार हेतु एक पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनके आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने समिति की अधिसूचना जारी कर दी है।

समिति में अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार सिंह को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार एवं
वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार के नाम शामिल हैं।

डॉ. शेखर ने बताया कि कुलपति ने समन्वयक को निदेशित किया जाता है कि 20 अक्टूबर 2023 तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए समिति का विस्तृत प्रतिवेदन (स्पष्ट अनुशंसा सहित) कुलसचिव कार्यालय में समर्पित किया जाए। प्रोफेसर इंचार्ज, शिक्षाशास्त्र विभाग और प्रधानाचार्य, सीटीई, सहरसा से समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा