Search
Close this search box.

BNMU बीएनएमयू, मधेपुरा के दो स्नातकोत्तर विभागों में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विभागाध्यक्ष नियुक्त

बीएनएमयू, मधेपुरा के दो स्नातकोत्तर विभागों में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। दोनों के शनिवार को योगदान करने की संभावना है।

उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि जंतु विज्ञान विभाग के वरिष्ठतम प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव को विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे डॉ. अरूण कुमार का स्थान लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं। इधर, एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा के डॉ. शंभू प्रसाद सिंह को विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष शोभाकांत कुमार का स्थान लेंगे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।