Search
Close this search box.

NSS सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा स्थल की सफाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा स्थल की सफाई

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में प्रतिमा स्थल सफाई अभियान के तीसरे दिन रविवार को सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा स्थल की सफाई की गई।

कार्यक्रम पदाधिकारी सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को कहा भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा स्थल की सफाई से हुई थी। पुनः शनिवार को बीपी मंडल और रविवार को सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। सोमवार को कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थल की भी साफ-सफाई की जाएगी।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि मधेपुरा के लोगों ने काफी संघर्ष कर यहां महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित कराई हैं। हमारा यह दायित्व है कि हम उन प्रतिमाओं की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

कार्यक्रम में शोधार्थी द्वय सौरभ कुमार चौहान एवं अमर कुमार आदि ने सहयोग किया।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा