Search
Close this search box.

BSACS जेडब्लुजी की बैठक में भाग लेंगे डॉ. सुधांशु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जेडब्लुजी की बैठक में भाग लेंगे डॉ. सुधांशु*

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा गठित राज्य स्तरीय संयुक्त कार्यकारी समूह अर्थात् ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप (जेडब्लुजी) की बैठक 30 सितंबर को शेखपुरा (पटना) स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान भवन के सभागार में सुनिश्चित है।

इसकी अध्यक्षता परियोजना निदेशक अंशुल अग्रवाल (आईएएस) करेंगे।

इसमें भाग लेने के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह रेड रिबन क्लब (आरआरसी) के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर भी भाग लेंगे।

डॉ. शेखर ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों-संगठनों के साथ समन्यवय कर युवाओं में एचआईवी तथा अन्य संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें सरकार के विभिन्न विभागों एवं कुछ प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों को स्थान दिया गया है। इसमें बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर के अपर महानिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक, स्काउट एण्ड गाईड के राज्य आयुक्त, भारतीय रेड क्रॉस के राज्य अध्यक्ष, परिवार नियोजन के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति के आरकेएसके आदि शामिल हैं।

इसके अलावा यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ, यूएनएफपीए के राज्य प्रमुख को भी इसमें स्थान दिया गया है। इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय, पटना की डॉ. सुहेली मेहता, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के डॉ. पवनेश कुमार सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के डॉ. राहुल कुमार, राजेन्द्र कॉलेज, छपरा के डॉ. अनुपम कुमार सिंह एवं इंदिरा गांधी एनएसएस पुरस्कार विजेता शैलेश कुमार राय के नाम भी शामिल हैं।

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष