Search
Close this search box.

BNMU विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सहमति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सहमति

बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1976 की धारा 61 (2) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के संबंध में निरूपित नीति के आलोक में एसएनएसआरकेएस कॉलेज, सहरसा में विज्ञान संकाय के भूगर्भशास्त्र एवं कला संकाय के अर्थशास्त्र, हिन्दी, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, मानवशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण कुल 9 (नौ) विषयों में और पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, कीर्ति नगर, मधेपुरा में कला संकाय के भूगोल, गृह विज्ञान एवं संगीत कुल तीन विषयों में 30 छात्र पर एक शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारम्भ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गई है।

यह जानकारी उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों को लेकर मार्च में कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण के निदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था। दोनों पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस मामले का निष्पादन कराया।

READ MORE