आईक्यूएसी का पुनर्गठन
——
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर ने आईक्यूएसी का पुनर्गठन किया गया है। नई टीम को बहुत-बहुत बधाई।
मुझे आशा ही नहीं, वरन् पूर्ण विश्वास है कि नई टीम पूरी श्रद्धा एवं समर्पण के साथ नैक मूल्यांकन से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करेगी।
आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के कार्यों को गति मिलेगी और हम एक सुखद परिणाम तक पहुंचने में कामयाब हो सकेंगे।
खास बात यह है कि आईक्यूएसी के नवनियुक्त निदेशक प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार कुमार विश्वविद्यालय के सबसे सक्रिय एवं वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। आपके पास लगभग तीस वर्षों का लंबा शैक्षणिक अनुभव है और युवाओं जैसा उत्साह भी।
आप जिस किसी भी काम में लगते हैं, उसे अंतिम परिणति तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करते हैं।
हम बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को साधुवाद देते हैं और नवनियुक्त निदेशक के साथ कदम-से-कदम मिलकर चलने का संकल्प व्यक्त करते हैं।
#BNMU
#NAAC
#IQAC