Search
Close this search box.

BNMU आईक्यूएसी के निदेशक ने पदभार ग्रहण किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*आईक्यूएसी के निदेशक ने पदभार ग्रहण किया*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में रसायनशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नरेश कुमार ने गुरुवार को आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ अर्थात् इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के निदेशक के रूप में योगदान कर लिया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण सहित कई पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दीं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन से संबंधित कार्यों को गति दिया जा रहा है। इस कार्य के सुगम
एवं त्वरित निष्पादन हेतु विश्वविद्यालय आईक्यूएसी का पुनर्गठन किया जा रहा है। निदेशक को आईक्यूएसी के अन्य सदस्यों के नामित करने के निमित प्रस्ताव देने हेतु निदेशित किया गया है।

कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि नैक मूल्यांकन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन से हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नए निदेशक नैक मूल्यांकन के कार्यों को गति देंगे और शीघ्र ही विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों के नैक मूल्यांकन का मार्ग प्रशस्त होगा।

नवनियुक्त निदेशक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के सहयोग से नैक मूल्यांकन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्हें विश्वास है कि सबके साथ एवं सबके प्रयास से यह कार्य पूरा होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. राजकुमार सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, डॉ. कामेश्वर कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार,डॉ. विमल सागर, डॉ. अबुल फजल, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. पंचानंद मिश्र, डॉ. बीबी मिश्र, दीपक कुमार राणा,डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सर्जुन कुमार, डॉ. बिशाखा कुमारी, डॉ. सी.डी. यादव, नेहा कुमारी, संतोष कुमार डॉ. रूपा कुमारी, डॉ. राबिन्स कुमार, मो. फिरोज मंसूरी, डॉ. पी. के. पाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. वीर बहादुर, सीनेटर रंजन कुमार, शोधार्थी दिलीप कुमार दिल, शशि कुमार यादव, आनंद कुमार भूषण, सौरभ कुमार चौहान, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE