Search
Close this search box.

BNMU दीक्षांत समारोह का लोगो जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*दीक्षांत समारोह का लोगो जारी*

आगामी 3 अगस्त को आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बीएनएमयू के कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण स्वयं सभी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का लोगो जारी किया। यही लोगो आमंत्रण पत्र, प्रवेश पत्र एवं बैनर आदि पर प्रकाशित है।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, कुलसचिव डॉ.मिहिर कुमार ठाकुर, निदेशक अकादमिक डॉ. एम. आई. रहमान, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नरेश कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, कनीय अभियंता रीतेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।

जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि रविवार को दो बजे केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में अभिषद् एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों की बैठक कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में होगी।
रविवार एवं सोमवार को विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में सामग्रियां वितरित की जाएंगी। विद्यार्थियों को अंगवस्त्रम्, मालवीय पगड़ी, आमंत्रण पत्र, इंट्री पास, गाड़ी पास एवं लंच कुपन मिलेगा।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सामग्रियों की प्राप्ति के समय विद्यार्थियों को अपना रसीद और पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा‌। विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से सभी सामग्रियां प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें कोई दिक्कतें नहीं हो।

उन्होंने बताया कि परिसर की साफ-सफाई लगभग पूरी हो चुकी है। भव्य पंडाल बन रहा है और दीक्षा स्थल पर मधुबनी पेंटिंग लगाई जा चुकी है। भूपेंद्र नारायण मंडल प्रतीमा स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE