Search
Close this search box.

BNMU विभागाध्यक्षों की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विभागाध्यक्षों की बैठक

चतुर्थ दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में बैठकों का दौर जारी है। इस संदर्भ में मंगलवार को कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। कुलपति ने दीक्षांत समारोह के आयोजन में सबों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
*मुख्य आकर्षण है शोभायात्रा*
कुलपति ने बताया कि
विद्वत शोभा यात्रा दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण है। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं प्रतिभागी विशेष दीक्षांत परिधान में शामिल होंगे। इसमें कुलसचिव, संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, प्रति कुलपति एवं कुलपति राज्यपाल सह कुलाधिपति की अगुवानी करेंगे। अभिषद् एवं विद्वत परिषद् के सभी सदस्य विद्वत शोभा यात्रा में शामिल होंगे। शोभा यात्रा में शामिल सभी अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा पीला मालविया पगड़ी, लाल बॉडर वाला विश्वविद्यालय के मोनोग्राम अंकित पीला अंगवस्त्रम् उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को खादी कपड़े में सफेद (उजला) कुर्ता एवं पजामा या उजली धोती एवं उजला कुर्ता स्वयं बनाना है। छात्राओं के लिए खादी सलवार (उजला) लेमन येलो कुर्ता या खादी की साड़ी लाल बॉडर के साथ, लाल ब्लॉज स्वयं बनवाना है।

इस अवसर पर मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, निदेशक अकादमिक डॉ. एम. आई. रहमान, उपकुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार मल्लिक, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार यादव, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. भावानंद झा, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. साहिद हुसैन, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप कुमार, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. बिमला कुमारी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. अमानुल्लाह, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामाकांत झा, भौतिकी के डॉ. विमल सागर, वनस्पति विज्ञान के डॉ. मो. अबुल फजल आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।