Search
Close this search box.

09 सितंबर, 2020 को दर्शन परिषद्, बिहार और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में “भविष्य के लिए स्थायी रसायन विज्ञान” विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार/वेबीनार का होगा आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दर्शन परिषद्, बिहार और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को “भविष्य के लिए स्थायी रसायन विज्ञान” विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार/वेबीनार का आयोजन सुनिश्चित है। इसका उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी के द्वारा किया जाएगा। स्वागत भाषण दर्शन परिषद, बिहार के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. बी. एन. ओझा देंगे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रकाश चंद्र झा, संकाय अध्यक्ष स्कूल ऑफ़ अप्लाइड मैटेरियल्स साइंस, केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात गांधीनगर, डॉ. काशीनाथ धूरके, रसायनशास्त्र विभाग एन. आई. टी. वारंगल, डॉ. एन. अरुल मुर्गन, रसायनशास्त्र विभाग के. टी. एच. रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नालॉजी, स्टॉकहोलम, स्वीडन तथा डॉ. विश्व दीपक त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग, महारानी कल्याणी महाविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा होंगे। प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग तथा प्रोफेसर इंचार्ज शिक्षाशास्त्र विभाग, मधेपुरा मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान देंगे। अध्यक्षीय भाषण डॉ. श्यामल किशोर, महामंत्री, दर्शन परिषद्, बिहार देंगे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. के. पी. यादव, प्रधानाचार्य ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के द्वारा दिया जाएगा। संयोजक के रूप में डॉ. सुधांशु शेखर, पीआरओ, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा तथा आयोजन सचिव डॉ. आनन्द मोहन झा, अतिथि सहायक प्राध्यापक, मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय, सहरसा होंगे।
Link for Registration
https://forms.gle/Nc3gyZ41k2G7FyQBA
Link for Participant

Link for Guests and Speakers
http://meet.google.com/kgg-mqht-dhm

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।