हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
—–
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना भरने का प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है। यह राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि युवाओं के ऊपर ही समाज एवं राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है। ऐसे में युवाओं को देशभक्ति की भावना से जोड़ने की जरूरत है।
एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स हमेशा देशभक्ति की भावना से कार्य करते हैं। सभी कैडेट्स हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर सीनेटर डॉ. रंजन कुमार, श्यामनंद, साक्षी प्रिया, गौरव, हिमांशु, प्रीति सोनम, रितु, साक्षी, दिलीप, रूपरानी, सोनी, रवि, शिवम, नीतीश, उदय, गोपाल, प्रियांशु, सुमन, नवनीत, शिवनंदन, ताराचंद, वैज्ञानी, नाबाजीम परहर, सुधीर, कृष्णदेव, बंदना, प्रीति, त्रिलोक, रामनरेश कुमार, अभिनव रमण , राजीव, अतिकुर रहमान, राज, संजीत, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, कृष्ण देव कुमार, श्यामनंदन, मंगल राम, सुशांत, दिव्यज्योति, गगन, अभिनंदन, दीपक, विकास, शिवम राज, गुडिया, सुमित आदि उपस्थित थे।