अधिसूचना
निदेशानुसार स्नातकोत्तर सत्र 2023-2025 (CBCS) पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04.03.2025 से 09.03.2025 तक bnmu.ac.in पर जाकर Payment Gateway वाले Link पर Payment करेंगे। साथ ही, नामाकन की ऑनलाईन प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत दिनांक 10.03.2025 तक उसकी हॉर्ड कॉपी संबंधित विभाग / महाविद्यालय में आवश्यक रूप से समर्पित करेंगे। विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% सुनिश्चित कराएंगे।