Search
Close this search box.

सेमिनार 20 दिसंबर को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*सेमिनार 20 दिसंबर को*

 

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल की 125वीं जयंती पर 7 अगस्त, 2025 को होने वाले ‘कोसी की सांस्कृतिक विरासत’ विषयक ‘राष्ट्रीय सेमिनार’ की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह सेमिनार 20 दिसंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

 

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सेमिनार के लिए लगभग पचास शोध आलेख और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां सहित कई गणमान्य लोगों के शुभकामना संदेश भी प्राप्त हो चुके हैं। सेमिनार के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में हेतु आलेख (शोध-सारांश‌) भेजने तथा पंजीयन कराने की तिथि भी एक दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। महाविद्यालय के बीसीए विभाग में ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।

 

उन्होंने बताया कि सेमिनार के लिए आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है। इसमें कुलपति संरक्षक एवं प्रधानाचार्य सह-संरक्षक होंगे। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को आयोजन समिति में स्थान दिया गया है।

READ MORE