Search
Close this search box.

साइकिल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा 3 जून 2025 को साइकिल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली और परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मीना कुमारी की अध्यक्षता में साइकिल दिवस के शुभ अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई और पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने और शारीरिक व्यायाम के रूप में उपयोगी साइकिल के बारे में छात्र-छात्राओं और लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा की साइकिल हमारा पुराना यातायात का साधन है जो न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि हमारी सेहत फिटनेस और लाइफस्टाइल के लिए भी बहुत फायदेमंद है। चाहे आप 7 साल के हो या 70 साल के साइकिल चलाना सिर्फ एक्सरसाइज नहीं बल्कि फिट रहने और स्ट्रेस कम करने का एक मजेदार तरीका है। जहां डीजल और पेट्रोल के यातायात के साधनों से पर्यावरण प्रदूषण होता है, वहीं साइकिल पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सबसे अधिक सहायक है। महाविद्यालय के बर्सर डॉ अशोक पौद्दार ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को साइकिल के लाभ जैसे कि पर्यावरण के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए लाभ के बारे में शिक्षित करने में मदद करता है। साइकिल के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के कौशल को भी दिखा सकते हैं यह मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ एक बढ़िया एक्सरसाइज भी है जो हमें सेहतमंद बनाने में बड़ा रोल निभाती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय अंकोला के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर ललन कुमार ललन, प्रधान लिपिक आशीष ओम, लेखापाल शिवनाथ गुप्ता, सहायक चंद्र भुवन, पिंटू, छोटेलाल, नरेंद्र, हरिनारायण, रविन्द्र, सुभाष चंद्र यादव और महाविद्यालय के छात्र-छात्रा रश्मि, गुड़िया, वंदना, सुधा, देवेंद्र विनोद राहुल आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE