*”संस्कृत भूषण सम्मान” से प्रो. मुरलीमनोहर पाठक हुए अलंकृत*
06 अगस्त 2025 को रामायण रिसर्च काउन्सिल द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक को “संस्कृत भूषण सम्मान” से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें संस्कृत भाषा, साहित्य तथा भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन में उनके अद्वितीय योगदान हेतु प्रदान किया गया।
यह गरिमामयी समारोह दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सम्पन्न हुआ, जिसमें देश भर से अनेक संत, महामण्डलेश्वर, माननीय सांसद, विधायक, पूर्व मंत्रीगण, महापौर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
इस सम्मान समारोह ने न केवल संस्कृत भाषा के महत्व को पुनः उजागर किया, बल्कि इसे जनजीवन से जोड़ने के विविध प्रयासों की दिशा में एक सशक्त संदेश भी दिया।
#RamayanResearchCouncil #sanskritbhushansamman #संस्कृतभूषणसम्मान #slbsnsu