Search
Close this search box.

‘संपादक जी’ के प्रति बहुत-बहुत आभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

‘संपादक जी’ के प्रति बहुत-बहुत आभार
——
राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश जी ने कृपापूर्वक अपना शुभकामना-संदेश उपलब्ध कराया है। इसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि मैंने काफी दिनों तक प्रभात खबर, भागलपुर में संवाददाता के रूप में कार्य किया है। उन दिनों श्री हरिवंश जी हमारे प्रधान संपादक हुआ करते थे। हम तब से ही उनके विचारों एवं कार्यों से प्रभावित रहे हैं।

मुझे श्री हरिवंश से कई बार मिलने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ है। अभी चार-पांच वर्ष पूर्व पटना में महात्मा गाँधी को केंद्र में रखकर आयोजित एक कार्यक्रम में आपसे मुलाकात हुई। मैंने आपको अपनी पुस्तक ‘गाँधी-विमर्श’ भेंट की। आपने सहज-भाव से स्वीकार किया और रचनात्मक सक्रियता बनाए रखने का आशीर्वाद भी दिया। इससे भी बड़ी बात यह कि वर्षों बाद मुलाकात होने के बावजूद आप मुझे पहचान गए।

बहुत-बहुत आभार ‘संपादक जी’।

#हरिवंश
#उपसभापति
#राज्यसभा

READ MORE