सेवा में, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार।
विषय : शैक्षणिक एवं अन्य अकादमिक स्टाफ को प्रवेश स्तर पर अग्रिम वेतन वृद्धि हेतु स्पष्टीकरण के संबंध मे।
संदर्भ : यूजीसी, नई दिल्ली का पत्र No.F.16-1/2023 (CU)/128114, दिनांक-10 FEB 2025
महाशय, उपर्युक्त संदर्भाधीन विषयक स्पष्टीकरण से हजारों शिक्षकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इससे उच्च शिक्षा का स्तर नीचे आएगा एवं शोध के प्रति अभिरुचि घटेगी। यह विकसित भारत @2047 के सपनों को पूरा करने में एक बड़ा अवरोधक बनेगा।
अतः अनुरोध है कि इस प्रावधान को वापस लिया जाए और शैक्षणिक एवं अन्य अकादमिक स्टाफ को प्रवेश स्तर पर पूर्ववत अग्रिम वेतन वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
आदर सहित।
प्रतिलिपि 1. माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार 2. अध्यक्ष/सचिव, यूजीसी, नई दिल्ली
-डॉ. सुधांशु शेखर, अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार)