*शिक्षण-सामग्रियां वितरित*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर चार में वंचित वर्ग के बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है। उनका शिक्षा दर्शन जीवन निर्माण, मानव निर्माण एवं चरित्र निर्माण पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है।

जिला सह-संयोजक मेघा कुमारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने स्त्रियों एवं दलितों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया है।

शोधार्थी डॉ. सौरभ कुमार चौहान ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल जानकारी इकट्ठा करना नहीं है। इसके माध्यम से मनुष्य का वास्तविक स्वरूप प्रकट होता है।














