BNMU शबाना निकहत के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

शबाना निकहत के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

बीएनएमयू, मधेपुरा में गुरूवार कोबीएनएमयू, मधेपुरा के निदेशक (अकादमिक) एवं विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान की धर्मपत्नी शबाना निकहत का दिल का दौडा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को रात्रि के लगभग 2:10 बजे मुजफ्फरपुर में आखिरी सांस लीं। वो अपने पीछे दो पुत्र मो. ईरतीका उर रहमान एवं मो. ईरतीफा उर रहमान तथा एक पुत्री किसवा रहमान को छोड़ गई हैं।

शबाना निकहत के निधन से डाॅ. रहमान के परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है।

कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण ने शबाना निकहत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने असमय अपना एक पारिवारिक सदस्य खो दिया है।

प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे शबाना निकहत की आत्मा को सद्गति प्रदान करें और डाॅ. रहमान तथा उनके बच्चों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

बीएनमुस्टा के महासचिव प्रोफेसर डाॅ. नरेश कुमार ने कहा है कि शबाना निकहत उनके पारिवार की सदस्य की तरह थीं। वे अक्सर उनके लिए डाॅ. रहमान के माध्यम से कुछ-न-कुछ उपहार भेजती रहती थीं।

शोक व्यक्त करने वालों में वित्तीय वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, सीसीडीसी डाॅ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर, पूर्व कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, शिक्षक संघ के महासचिव डाॅ. अशोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. कैलाश प्रसाद यादव, विकास पदाधिकारी डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, क्रीड़ा सचिव डाॅ. अबुल फजल, सह सचिव डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि के नाम शामिल हैं।

सादर नमन
============
जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) का कार्य करते हुए इससे ज्यादा दुख पहले कभी नहीं हुआ था। उंगलियाँ थरथरा रही हैं और आँखें हो गई हैं नम!

हे ईश्वर/प्रकृति/शक्ति, जो भी इस संसार को संचालित कर रहे/रही हो, प्लीज ऐसा दुख हमारे किसी दुश्मन को भी नहीं देना, जो दुख तुमने हमारे अग्रज एवं मार्गदर्शक प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान को दिया है!

भाभी! आप हमेशा रहमान भाई साहेब के दिलों में तो रहेंगी ही, हमारी यादों में भी बनी रहेंगी। इतनी जल्दी मेरे बड़े भाई का भौतिक रूप से साथ छोड़कर चली गईं आप, लेकिन आप हमसे मानसिक रूप से कभी दूर नहीं जा पाओगी।

भाभी! मैं आपसे कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिला हूँ, लेकिन भाई साहेब ने हमें आपके बारे में जो बताया है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूँ कि आप एक संपूर्ण नारी हो (थीं)!

 

आपको सादर नमन!!
===============================

शबाना निकहत के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

बीएनएमयू, मधेपुरा के निदेशक (अकादमिक) एवं विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान की धर्मपत्नी शबाना निकहत का दिल का दौडा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को रात्रि के लगभग 2:10 बजे मुजफ्फरपुर में आखिरी सांस लीं। वो अपने पीछे दो पुत्र मो. ईरतीका उर रहमान एवं मो. ईरतीफा उर रहमान तथा एक पुत्री किसवा रहमान को छोड़ गई हैं।

 

शबाना निकहत के निधन से डाॅ. रहमान के परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है।

कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण ने शबाना निकहत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने असमय अपना एक पारिवारिक सदस्य खो दिया है।

प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे शबाना निकहत की आत्मा को सद्गति प्रदान करें और डाॅ. रहमान तथा उनके बच्चों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

बीएनमुस्टा के महासचिव प्रोफेसर डाॅ. नरेश कुमार ने कहा है कि शबाना निकहत उनके पारिवार की सदस्य की तरह थीं। वे अक्सर उनके लिए डाॅ. रहमान के माध्यम से कुछ-न-कुछ उपहार भेजती रहती थीं।

शोक व्यक्त करने वालों में वित्तीय वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, सीसीडीसी डाॅ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर, पूर्व कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, शिक्षक संघ के महासचिव डाॅ. अशोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. कैलाश प्रसाद यादव, विकास पदाधिकारी डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, क्रीड़ा सचिव डाॅ. अबुल फजल, सह सचिव डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि के नाम शामिल हैं।