Search
Close this search box.

शंभू नारायण यादव को परिसंपदा की जिम्मेदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*शंभू नारायण यादव को परिसंपदा की जिम्मेदारी*

विश्वविद्यालय के कार्यों में गतिशीलता प्रदान करने के निमित कुलपति के पूर्व निजी सहायक शंभू नारायण यादव को विश्वविद्यालय परिसम्पदा की देखरेख हेतु अगले आदेश तक तात्कालिक प्रभाव से अधिकृत किया गया है। निवर्तमान परिसंपदा पदाधिकारी अशोक कुमार पौद्दार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के दायित्वों से मुक्त करते हुए उनकी सेवा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा वापस कर दी गई है।

श्री यादव ने मंगलवार को पूर्वाह्न कुलसचिव कार्यालय में अपना योगदान समर्पित किया। तदुपरांत उन्होंने कुलपति प्रो. बी. एस. झा से मुलाकात की। कुलपति ने उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का निदेश दिया। श्री यादव ने तिरुपति को विश्वास दिलाया कि वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

 

इस अवसर पर पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, सामान्य शाखा के कार्यकाल प्रभारी अमित कुमार एवं विनय कुमार सिंह तथा कुलपति कार्यालय के कर्मी राहुल रंजन आदि उपस्थित थे।

 

मालूम हो कि श्री यादव विश्वविद्यालय में स्थापना काल से ही कुलपति के निजी सहायक के रूप में सेवा की है। वे विश्वविद्यालय में प्रेस अधीक्षक एवं उप परीक्षा नियंत्रक भी रहे हैं।

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष