Search
Close this search box.

*शंभू नारायण यादव का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*शंभू नारायण यादव का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित*

एक नए शुरुआत का अवसर है सेवानिवृत्ति : कुलपति 

—-

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के स्थापना काल (जनवरी-1992) से लेकर आज तक लगातार तैंतीस वर्ष कुलपति के निजी सहायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अग्रज शंभू नारायण यादव 31 जनवरी, 2025 को औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विशेष रूप से कुलपति कार्यालय कक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का स्वाभाविक पड़ाव है। जो भी किसी सेवा में आते हैं, उनकी सेवानिवृत्त की तिथि तय होती है। यहां हमें जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने का अवसर मिलता है।

कुलपति ने कहा कि शंभू नारायण यादव ने भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं स्पष्टवादिता के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय के हित में कार्य किया और कभी भी किसी भी मामले में उन्हें कोई गलत सलाह नहीं दी।

उन्होंने कहा कि श्री यादव कार्यालयी कार्यों से औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हुए हैं। लेकिन उनके दिल में इनके लिए स्थान हमेशा बना रहेगा। इन्होंने महज एक महिने के कार्यकाल में जो सम्मान एवं सहयोग दिया है, वह हमेशा याद रहेगा।

*शंभू ने ईमानदार से निभाया सभी दायित्व*

कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार राय ने बताया कि शंभू नारायण यादव हमेशा विश्वविद्यालय के प्रति समर्पित रहे। इनको विश्वविद्यालय द्वारा जो भी दायित्व मिला, उसे इन्होंने ईमानदारी पूर्वक पूरा करने का प्रयास किया। ये तैंतीस वर्षों तक कुलपति के निजी सहायक (1992-2025) के अतिरिक्त सत्रह वर्ष प्रेस अधीक्षक (2008-25) तथा एक वर्ष उप परीक्षा नियंत्रक (2009-10) रहे। इन तीनों रुपों में इनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

*विश्वविद्यालय के प्रति समर्पित रहे शंभू*

पूर्व कुलसचिव प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शंभू नारायण यादव हमेशा विश्वविद्यालय के प्रति समर्पित रहे।‌ वर्तमान परिदृश्य में ऐसे आदर्श कर्मी दुर्लभ हो गए हैं।

*डॉ. रवि को आदर्श मानते हैं शंभू*

डॉ. रवि विचार मंच के सह संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि शंभू नारायण यादव पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) तथा बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति प्रो. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ को अपना आदर्श मानते हैं। इनके विचारों एवं कार्यों में डॉ. रवि की अमिट छाप है। ये हमेशा शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की सहायता को तत्पर रहते हैं।

कुलपति के निवर्तमान निजी सहायक शंभू नारायण यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय को अपनी मां मानकर इसकी सेवा की है। आगे भी यथासंभव एक सजग नागरिक के रूप में विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।

उन्होंने विदाई सह सम्मान समारोह के आयोजन हेतु कुलपति प्रो. बी. एस. झा के प्रति विशेष रूप से कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान सकल अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश प्रसाद यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक, डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ. बिमल सागर, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, पूर्व विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. मो. अबुल फजल, राजेश कुमार, अमित कुमार, अवनीत कुमार, वैभव कुमार, राहुल रंजन, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।