विश्व हिंदी दिवस पर परिचर्चा 10 जनवरी, 2026 को
राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएनएमयू, मधेपुरा की ओर से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 10 जनवरी, 2026 (शनिवार) को अपराह्न डेढ़ बजे से विश्व हिंदी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसका विषय वैश्विक परिदृश्य में हिंदी रखा गया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि परिचर्चा के मुख्य वक्ता रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रेणु सिंह होंगी, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद करेंगे। विषय प्रवेश पीजी सेन्टर, सहरसा में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सिद्धेश्वर काश्यप तथा संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जैनेन्द्र कुमार करेंगे।
प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।















