बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल, कैंट रोड, खगौल, पटना में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम से बाहर की अच्छी पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारे मित्र और मार्गदर्शक हैं। उन्होंने उनसे लिखने की आदत डालने एवं समाचार पत्र पढ़ने को भी कहा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे इसके लिए बच्चों को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि हमारे घरों में भी बच्चों के लिए सद्साहित्य उपलब्ध होने चाहिए।
राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकें भी वितरित की जो उनके चरित्र निर्माण व उत्कृष्ट जीवन गठन तथा उच्चादर्शों पर चलने एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने में सहायक सिद्ध होंगी।