Search
Close this search box.

विडियो कांफ्रेंसिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विडियो कांफ्रेंसिंग मंगलवार को 
मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के साथ बीएनएमयू सहित चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का विडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग आयोजित हुआ। इसमें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गई।
इसके लिए मुख्य रूप से ग्यारह बिंदुओं को निर्धारित किया गया था। इसमें ऐकेडमिक कैलेंडर, पेंडिंग परीक्षा, परीक्षा की प्रक्रिया, सत्र नियमितिकरण, नामांकन एवं पंजीयन प्रक्रिया मुख्य है। साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्ति, शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन,  ऑनलाइन एजूकेशन की भी समीक्षा की गई। 
इसके अलावा विडियो कांफ्रेंसिंग फेसिलिटी, नेशनल एकेडेमिक डिपोजेटरी, डिजिलाॅकर, सीईटी-2020 और न्यायालय में लंबित मामले की भी समीक्षा की गई। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के अलावा उनके अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रकाश, उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे। 
विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति के अलावा डीएसडब्लू डॉ. अशोक कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह आदि ने इसमें भाग लिया।

READ MORE