*विकसित भारत युवा संसद में भागीदारी हेतु जागरूकता अभियान जारी*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आगामी 20 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिकाधिक पंजीयन कराने हेतु युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में 18-25 वर्ष के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं। हमारी यह कोशिश है कि माय भारत पोर्टल पर नौ मार्च तक अधिकतम युवाओं का पंजीयन कराया जाए।
उन्होंने बताया कि युवाओं को सहयोग के लिए विशेष रूप से युवा संसद के एडुकेटर रंजीत सिंह की सेवा ली जा रही है। उनके माध्यम से कई युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एनसीसी पदाधिकारी ले. गूड्डु कुमार के नेतृत्व में एनसीसी के कैडेट्स के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। शनिवार को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार एवं डॉ. मधुनंदा के नेतृत्व में मनोविज्ञान विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, ब्रजनंदन कुमार, ऋतु राज, जय कुमार, खुशी कुमारी, सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, पुजा कुमारी, वाणी कुमारी, अभिनव रमण, अंकित कुमार, मुन्ना कुमार, सत्यम कुमार, रामरेश कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, दिलखुश कुमार, आशिष कुमार, कौशल कुमार, धीरज कुमार आदि ने अपनी महती भागीदारी निभाई।