अब हर साल बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध कॉलेजों और विभागों में वार्षिक खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। माननीय कुलपति प्रो. बी एस झा के आदेश के बाद कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी किया।
जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल एवं संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि इसके लिए कई महीनों से प्रयास किया जा रहा था। माननीय कुलपति ने भी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के दौरान कई बार अपने भाषणों में वार्षिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन पर बल दिया था।
इसके लिए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया प्रयास रंग लाया। वार्षिक खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता नहीं होने से अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के दौरान बहुत कम कॉलेजों की भागीदारी देखने को मिलती थी।
अब अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता से पहले महाविद्यालय को वार्षिक खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करना होगा। इससे महाविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों और कलाकार के चयन में आसानी होगी। इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ. अभय कुमार, डॉ.सुजीत वत्स, डॉ. अली, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. कृष्णा चौधरी, संजीव कुमार, अरुण कुमार, पीटीआई नंदन भारती, प्रिय रंजन, अमित कुमार, भानु सहित अन्य खेल प्रभारी एवं प्रभारी पीटीआई ने कहा कि यह निर्णय खेल के लिए मील का पत्थर साबित होगा।