सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 8554 दिनांक 30.05. 2024, पत्रांक 8296 दिनांक 27.05.2024, पत्रांक 9637 दिनांक 20.06.24 एवं श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 791 दिनांक 30.05.2024 से प्राप्त विहित प्रपत्र को इसके साथ संलग्न करते हुए कहना है कि विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों एवं अपने-अपने संस्थानों रोजगार सृजन से संबंधित आकंडा 24 घंटे के अंदर विशेष दूत/ ई-मेल (bih.higheredu@gmail.com) के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
