शिक्षा विभाग के पत्रांक- 69, दिनांक-24.06.2024 के आलोक में कहना है कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अप्रैल, 2019 से मार्च, 2024 तक की अवधि के लिए लेखा परीक्षा कराया जाना है।
उपर्युक्त स्थिति में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को दी गयी कुल राशि का शत प्रतिशत उपयोगिता शीघ्रताशीघ्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
विदित हो कि महालेखाकार कार्यालय के लेखा परीक्षक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में जाकर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत दी गयी राशि के व्यय का लेखा परीक्षण करेंगे।
उपर्युक्त स्थिति में अनुरोध है कि महालेखाकार कार्यालय के लेखा परीक्षक को लेखा परीक्षा हेतु वांछित अभिलेख उपलब्ध करायी जाए।