Search
Close this search box.

यूथ इम्पलायमेंट प्रोग्राम के तहत होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*यूथ इम्पलायमेंट प्रोग्राम के तहत होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम*

बीएनएमयू, मधेपुरा के सभी महाविद्यालयों में भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा एवं परामर्श कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक (उच्च शिक्षा) प्रो. एन. के. अग्रवाल के पत्र के आलोक में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है। डॉ. शेखर ने बताया कि शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के कौशल विकास हेतु टीसीएस से सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत लक्षित समूह के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने का प्रस्ताव है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नौकरी से संबंधित कौशल को बढ़ावा देना है, जिससे सर्वांगीण विकास संभव होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में पेशा के क्षेत्र में संप्रेषण, कौशल का विकास किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के बीच रोजगार से संबंधित कौशल विकास किया जाएगा तथा मूलभूत कंप्यूटर कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह कोर्स 130 घंटे का होगा, जिसमें एक सौ घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। लगभग 32 घंटे स्वयं को प्रशिक्षित करने के लिए दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 50 छात्र-छात्राओं का वैच चलेगा एवं छात्र-छात्राओं की उपलब्धता के आधार पर 02-03 बैच चलाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेशन के लिए एक प्रशिक्षक का उपयोग किया जाएगा एवं सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।
इसके अंदर गैर-अभियंत्रण की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा भी आच्छादित होंगे परन्तु विधि एवं स्वास्थ्य विज्ञान के छात्र आच्छादित नहीं होंगे। इस प्रोग्राम के अंदर सामाजिक रूप से पिछड़े, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आर्थिक रूप से पिछडे परिवार के सदस्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि संदर्भित प्रशिक्षण में टीसीएस के प्रतिनिधियों को लक्षित समूह के छात्र-छात्राओं की पहचान में आवश्यक सहयोग किया जाए।

READ MORE