*युवा संसद में भागीदारी बढ़ाने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान जारी*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आगामी 20 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है। इसमें युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बीसीए विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में बेहतर भागीदारी के लिए इसमें बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा स्वयं व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। कुलपति के निदेशानुसार एनएसएस समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर अपने-अपने स्तर से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया है। सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों से भी अनुरोध किया गया है कि इसमें युवाओं को अधिकाधिक भागीदारी हेतु प्रेरित करें।
*नेहरू युवा केन्द्र का है सहयोग*
कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन में नेहरु युवा केन्द्र संगठन का काफी सहयोग मिल रहा है। केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई जा रही है।
*16 मार्च तक होगा पंजीयन*
उन्होंने बताया कि युवा संसद में 18 से 25 वर्ष उम्र के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं। युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक है।पंजीयन के लिए उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचार को दर्शाते हुए 25 एमबी का एक विडियो भी अपलोड करना है।इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च तक है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम में प्रति नोडल जिला से 10 स्वयंसेवकों का चयन राज्य स्तर पर विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन, नई दिल्ली में अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
*शैक्षणिक परिसर में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम*
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल तीनों जिले का जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यकम ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा पर आयोजित की जायेगी। इसमें भाग लेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु तीनों जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से अनुरोध किया गया है।
सोमवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, बीसीए विभाग के के. के. भारती, सत्यम कुमार, राजेश कुमार, किशन कुमार, सर्वजीत कुमार, ज्योतिष कुमार, मुस्कान राज, निकिता वर्धन , स्वाति कुमारी, काजल कुमारी, आशीष कुमार, नितीश कुमार, अमित कुमार, अमित आनंद, राजदीप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।